अब नही भरेगा पानी सड़क पे - भवरताल पहुँचे नेता प्रतिपक्ष

जबलपुर (जॉब ही जॉब) -लगातार बारिश के दौर में शहर के कई स्थानों पर जल प्लावन की स्थिति निर्मित हो रही है। आज सुबह भंवरताल उद्यान के सामने वाली मुख्य सडक़ पर भी घुटनों तक पानी भर गया था। इसकी जानकारी उद्यान में घूमने आने वाले लोगों ने नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा को दी।

सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता गुड्डू नबी के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूरी रोड में घुटनों तक पानी भरा हुआ था और निकासी का कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहा था। नेता प्रतिपक्ष ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दी।

कुछ देर में नगर निगम की टीम वहां पहुंच गई और साइकिल स्टैंड के पास स्थित नाले को ऊपर से ढक दिया गया था जिसके कारण पानी रोड पर जमा हो रहा था। जैसे ही टीम नाले के बंद हुए हिस्से को तोडक़र खोल वैसे ही तेजी के साथ सडक़ पर भर पानी निकलने लगा। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, शगुफ्ता गुड्डू नबी ने कहा कि यह सब इंतजाम बारिश के पहले हो जाना चाहिए थे जो लापरवाही के कारण नहीं हुए और इसी का खामियाजा आज शहर के आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।