जबलपुर (जॉब ही जॉब) - विजय नगर स्थित नचिकेता स्कूल में उस समय हडक़ंप मच गया जब दो लग्जरी कारों में सवार होकर आए युवकों ने दो स्कूली बच्चों की पिटाई शुरू कर दी उसके बाद कार में जबरन बैठाकर ले गए। दोपहर 12.30 बजे हुई इस घटना के बाद स्कूली छात्रों ने इस बात की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। इस खबर से पुलिस भी हैरान रही लेकिन जब जाँच की तो पता चला कि विवाद स्कूली छात्रों के बीच हुआ था। वहीं अपहरण की कहानी सिर्फ अफवाह है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विजयनगर में नचिकेता हायर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर में जमकर हंगामा हुआ। यहाँ स्कूली छात्रों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस दौरान खबर यह भी उड़ी कि स्कूल के दो छात्रों का अपहरण किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, आज शनिवार को दोपहर में 12:30 बजे जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई बच्चे बाहर निकल रहे थे तभी 10वीं और 11वीं में पढऩे वाले दो लडक़ों को काली तथा सफेद रंग की लग्जरी कारों से आए ड्रैगन सिक्योरिटी के करीब दर्जन भर बाउंसरों ने उतरकर मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह पिटाई करने के बाद दोनों लडक़ों को खींचकर कर में बिठा लिया गया। इस घटना के दौरान स्कूल के गेट पर मौजूद दोनों गार्ड मूक दर्शक बने देखते रहे। उन्होंने ना तो घटना को रोकने का कोई प्रयास किया ना ही घटना के संबंध में किसी सहयोग के लिए सूचना दी।
पुलिस ने कहा अपहरण की कहानी झूठी
स्कूली बच्चों के अपहरण की बात जब विजय नगर पुलिस तक पहुंची तो वे भी हरकत में आए। लेकिन इसके पहले कि कार्रवाही शुरू करते स्कूल के कुछ छात्र थाने पहुँच गए और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर अड़ गए। थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार का कहना है कि विवाद स्कूल में ही पढऩे वाले स्कूली छात्रों के बीच हुआ था। जिसे अपहरण का रूप दिया गया। दोनों पक्ष थाने आए जहाँ पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाईश देकर लौटा दिया गया ll