नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेफ

 मध्य प्रदेश _ जबलपुर में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर से मोबाइल ठीक करवाने निकली किशोरी का घर लौटते वक्त एक दोस्त ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे बंधक बना गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। साथ ही किशोरी को किसी से कुछ बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी और किशोरी को घर के पास छोड़कर चले गये। घर पहुंचते ही नाबालिग ने सारी घटना मां को बताई। पीड़ित किशोरी ने महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घर के पास रहने वाले युवक ने ही 3 दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप  _  जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र की घटना है। यहां रहने वाली 17 साल की नाबालिग किशोरी घर से मोबाइल सुधरवाने निकली थी। मोबाइल सुधरवाकर जब वह घर लौट रही थी, तभी पड़ौस में रहने वाला 21 वर्षीय आर्यन यादव उर्फ तन्नू रास्ते में मिला। उसने उसे अपने साथ घूमने चलने की बात कही। पड़ौसी और जानकारी होने के कारण दोनों में दोस्ती थी और आर्यन का उसके घर पर आना जाना था। अतः नाबालिग उसके साथ चलने के लिए तैयार हो गई।आर्यन नाबालिग किशोरी को झांसे में रखकर घुमाने के बहाने ले जाने लगा। उसी समय आर्यन ने अपने 3 अन्य दोस्तों निहाल लोढहे उम्र 23 वर्ष, अंशुल मेहता उम्र 23 वर्ष और आशीष समुद्रे उर्फ विनोद उम्र 24 वर्ष को भी बुला लिया। जिसके बाद आर्यन और उसके तीनों दोस्त नाबालिग को इंद्रा मार्केट स्थित किराये के कमरे में ले गए और वहां ले जाकर सभी ने किशोरी के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। इसके बाद उसे ग्वारीघाट क्षेत्र में एक घर में रात भर बंधक बनाकर रखा और चारों आरोपियों ने उसके साथ एक बार फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए धमकाया _ नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर रात भर गैंगरेप करने वाले आरोपियों ने न केवल घटना को अंजाम दिया, बल्कि किसी से कुछ नहीं बताने के लिये भी धमकाया। आरोपियों ने नाबालिग को धमकाते हुये कहा कि किसी को कुछ भी बताया तो उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार देंगे। नाबालिग किशोरी जब घर लौटी तो मां से लिपटकर रोने लगी और खुद के साथ हुई घटना बताई। मां और परिजन नाबालिग किशोरी को साथ लेकर महिला थाना पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
महिला थाना मदन महल ने रिपोर्ट दर्ज, आरोपी को जेल भेजा _ नाबालिग किशोरी की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आर्यन सहित उसके तीनों दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का प्रकरण दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के ठिकानों पर घेराबंदी कर दबिश दी और चारों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी आर्यन ने कबूल किया कि वह नाबालिग किशोरी को झांसे में रखकर ले गया था और दोस्तों के साथ किराए के मकान में ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। महिला थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।